प्रयागराज, सितम्बर 13 -- अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के 1540 शिक्षकों और प्रधानाचार्यों के ऑफलाइन स्थानांतरण का मामला ठंडे बस्ते में डालने से शिक्षकों में रोष व्याप्त है। मानसिक तनाव से गुजर रहे शिक्षकों ने अपनी आवाज को मजबूती से उठाने और सभी शिक्षकों को एक प्लेटफार्म पर लाने के लिए शिक्षक संघर्ष मोर्चा का गठन किया है। इस नवगठित मोर्चा की ओर से सभी शिक्षक संगठनों व शिक्षक हितों के लिए संघर्षरत समूहों से संवाद व जनसंपर्क किया जा रहा है। इसी क्रम में संघर्ष मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व में एमएलसी सुरेश कुमार त्रिपाठी से उनके आवास पर मुलाकात की और पत्रक सौंपा। इसके अलावा माध्यमिक शिक्षक संघ ठकुराई गुट, एकजुट, उत्तर प्रदेश शिक्षक महासभा, संयुक्त शिक्षक संघ, चन्देल गु...