संभल, अक्टूबर 27 -- चन्दौसी। शासकीय विद्यालयों के शिक्षकों के बाद अब राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों ने ऑफलाइन स्थानांतरण की मांग की है। शिक्षकों ने इस मांग को लेकर रविवार की शाम राज्य मंत्री के आवास पर पहुंचकर उन्हें मांग पत्र सौंपा। मांग पत्र के माध्यम से अवगत कराया है कि 20 मई 2025 व्यवस्था के क्रम में अपरिहार्य स्थिति, प्रशासनिक आधार पर जनहित में कार्यरत संवर्ग के 4 प्रतिशत की सीमा तक विभागीय मंत्री द्वारा किसी भी प्रवक्ता/सहायक अध्यापक के आवेदनों पर स्थानान्तरित किए जाने के आदेश दिये जा सकेंगे। इस व्यवस्था के क्रम में अभी तक कोई प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ी है। इस कारण हम सभी शिक्षकों में भारी निराशा है। विगत वर्षों में इस नीति के अनुसार स्थानांतरण होते आए हैं। इस वर्ष भी इस नीति के अनुसार स्थानान्तरण के लिए आवेदन किए गए थे। आवेदको...