मेरठ, अक्टूबर 24 -- दीपावली की रात से प्रदूषकों के ऊपर जाते ग्राफ के बीच जमीन पर नियंत्रण के बजाय मेरठ में निगरानी केंद्र बंद कर प्रदूषण नियंत्रित हो रहा है। दीपावली पूजन के बाद रात में ही मेरठ के पल्लवपुरम और गंगानगर केंद्र पर प्रदूषकों के डाटा रिकॉर्ड नहीं हुए। गुरुवार को फिर यही स्थिति बनी और गंगानगर एवं जयभीमनगर केंद्र पर सल्फर-डाई-आक्साइड प्रदूषक घंटों रिकॉर्ड नहीं हुआ। दीपावली पर प्रदूषण नियंत्रित करने के लिए दिल्ली में भी निगरानी केंद्रों के मैनेजमेंट पर सवाल उठ रहे हैं। आम आदमी पार्टी ने निगरानी केंद्रों के बंद होने का मुद्दा उठाया है। दिल्ली की तरह मेरठ में भी प्रदूषकों की निगरानी के लिए कार्यरत केंद्र बंद हो रहे हैं। बीते वर्षों में भी प्रदूषकों के बढ़ते ही मेरठ के केंद्र ऑफलाइन होने लगे थे। प्रदूषकों का स्तर 400 के पार जाने लगत...