लातेहार, नवम्बर 3 -- लातेहार, प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय में थाना पुलिस द्वारा संचालित ऑफलाइन वाहन चेकिंग अभियान इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। हाल ही में जिले के 17 से अधिक स्थानों पर ऑनलाइन कैमरा और स्कैनर आधारित चालान प्रक्रिया शुरू की गई थी, जिससे पारदर्शिता बढ़ने की उम्मीद जताई गई थी। बावजूद इसके थाना स्तर पर ऑफलाइन चेकिंग जारी है, जिस पर अब सवाल उठने लगे हैं। आजसू पार्टी के जिलाध्यक्ष अमित पांडे ने कहा कि पुलिस द्वारा चलाए गए इस अभियान के दौरान दो दर्जन से अधिक वाहनों को पकड़ा गया, लेकिन चालान की प्रक्रिया मात्र औपचारिकता साबित हुई। उन्होंने बताया कि लगभग कुछ वाहनों का ही चालान काटा गया, जबकि बाकी वाहनों को बिना किसी कार्रवाई के छोड़ दिया गया। श्री पांडे ने आरोप लगाया कि यह अभियान अवैध वसूली का माध्यम बन गया है, जहां ऊंची पहुंच और...