पटना, जनवरी 27 -- उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि राज्य सरकार ने भू-लगान भुगतान और रसीद जारी करने की व्यवस्था को पूर्णतः ऑनलाइन कर दिया है। इसके बावजूद यदि कहीं भी ऑफलाइन भू-लगान रसीद दी जाती है, तो इसे केवल प्रशासनिक लापरवाही नहीं, बल्कि गंभीर अनुशासनहीनता और आपराधिक कृत्य माना जाएगा। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे फर्जी कागजात तैयार करने वाले पदाधिकारी या कर्मी को बख्शा नहीं जाएगा। इन पर अनुशासनिक कार्रवाई के साथ आपराधिक मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। प्रधान सचिव सीके अनिल ने सभी जिलों के समाहर्ताओं को कहा है कि राज्य में भू-लगान का भुगतान एवं लगान रसीद जारी करने की प्रक्रिया पूर्णतः ऑनलाइन है। ऑफलाइन रसीद जारी करना गंभीर नियम उल्लंघन की श्रेणी में आता है। इसके बावजूद विभाग को कुछ जिलों में ऑफलाइन लगान रसीद जारी होने की शिकायत मिल रही ...