प्रयागराज, नवम्बर 28 -- प्रयागराज। ऑनलाइन व्यवस्था में भी शातिर अपना रास्ता निकालने से बाज नहीं आ रहे हैं। अब पेंशनर्स के जीवन प्रमाणपत्र जमा होने के मामले में लोगों ने फर्जीवाड़ा करने का अपना तरीका निकाल लिया है। वे बुजुर्ग जिनका कुछ महीने पहले ऑफलाइन मृत्यु प्रमाणपत्र दिया गया था, ऑनलाइन व्यवस्था में उनके जीवन प्रमाणपत्र भी अपलोड कर दिए गए। जब पोर्टल पर आवेदन को स्वीकार करने के लिए सीटीओ ने खोला तो पेंशनर्स का विवरण डिलीटेड में दिखने लगा। जांच करने के बाद मामला समझ आया। नवंबर महीने में पेंशनर्स अपना जीवन प्रमाणपत्र जमा करते हैं। हालांकि अब इस काम को साल में किसी भी दिन और किसी भी वक्त किया जा सकता है, लेकिन पुरानी व्यवस्था के तहत आज भी अधिकांश लोग इसी महीने में प्रमाणपत्र देते हैं। कलक्ट्रेट कोषागार में कुल 42 हजार पेंशनर्स हैं। अब तक ल...