मुरादाबाद, दिसम्बर 6 -- पंचायतों में ऑनलाइन भुगतान के लिए गेटवे प्रणाली लागू करने वाले अधिकारियों को संभल में झटका लगा है। रजपुरा के ग्राम पंचायत सचिव द्वारा सवा तीन लाख रुपये के ऑफलाइन भुगतान में सचिव पर कार्रवाई की तलवार लटकी है। मामले में आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की तैयारी हो रही है। इसके लिए संभल के डीपीआरओ को रिपोर्ट भेजी गई है। संभल जनपद की दो ग्राम पंचायतों में रोक के बाद भी ऑफलाइन भुगतान के मामले का शासन से संज्ञान लिया था। मामले की उप निदेशक पंचायत अभय कुमार यादव ने जांच की, जिसमें रजपुरा के पंचायत सचिव अक्षय कुमार के इस तरह के भुगतान की पुष्टि हो चुकी है। चार सितंबर को इस मामले में आरोपी को पत्र भेजा गया। मामले में पक्ष रखने के तीन अवसर के बाद भी आरोपी सचिव ने अपना पक्ष नहीं रखा। संभल के जिला पंचायत राज अधिकारी सीपी सिंह...