रांची, जुलाई 13 -- रांची, संवाददाता। बिजनेस क्रिएशन ऑफ इंडिया (बीसीआई) टाइटेनियम रांची की मासिक बैठक रविवार को हुई। बैठक की अध्यक्षता बीसीआई प्लेटिनम अध्यक्ष हिमानी गुप्ता ने की। उन्होंने बताया कि बीते महीने सदस्यों के बीच उल्लेखनीय व्यापारिक लेन-देन हुए, जिससे आपसी सहयोग और विश्वास मजबूत हुआ। बीसीआई मेंटर किशोर मंत्री ने कहा कि ऑफलाइन बिजनेस को बढ़ावा मिल रहा है। सभी सदस्य एक-दूसरे के व्यापार को आगे बढ़ाने में योगदान दे रहे हैं। उन्होंने इसे भाईचारे के माध्यम से व्यापार का उदाहरण बताया। बैठक में प्रियंका वर्मा शास्त्री को जून का सर्वश्रेष्ठ रेफरेंस और व्यापार वृद्धि के लिए सम्मानित किया गया। बैठक में कई नए विज़िटर्स भी शामिल हुए और संगठन की कार्यप्रणाली को समझा। इस अवसर पर निदेशक धीरज ग्रोवर, डॉ. शिप्रा साह, अनूज अग्रवाल, अजय अग्रवाल, री...