अलीगढ़, मई 16 -- - आदेश के विरोध में छात्रों ने किया प्रदर्शन, कंट्रोलर से की मुलाकात फोटो अलीगढ़ । कार्यालय संवाददाता अलीगढ़ मुस्लिम विवि में अजब गजब आदेश इंतजामिया जारी कर चर्चा में बना रहता है। गुरुवार दोपहर भी इंतजामियां के इन्हीं अजब गजब आदेश के खिलाफ दर्जनों छात्र रजिस्ट्रार कार्यालय पहुंच गए। छात्रों ने बताया कि एनवायरमेंटल एजुकेशन की कक्षाएं ऑनलाइन चली और अब ऑफलाइन परीक्षा के आदेश किए गए हैं। गुरुवार दोपहर 41 डिग्री पारे के बीच छात्रों को अपने हक के लिए सड़क उतरना पड़ा। गुरुवार दोपहर दर्जनों छात्र रजिस्ट्रार कार्यालय पहुंचे। छात्रों ने बताया कि पूरे स्नातक के छात्रों के लिए एनवायरमेंटल एजुकेशन परीक्षा अनिवार्य है। जिसकी कक्षाएं ऑनलाइन चलाई गई। पहले से यह तय था कि ऑनलाइन ही परीक्षा देनी होगी। पर कंट्रोलर और विभाग द्वारा आदेश जारी क...