औरंगाबाद, फरवरी 22 -- अंबा, संवाद सूत्र। बिहार पब्लिक स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन की एक बैठक अंबा में शुक्रवार को हुई। इस बैठक में निशुल्क पढ़ने वाले छात्रों के बदले सरकार से मिलने वाली राशि पर चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि ज्ञानदीप पोर्टल वर्ष 2024 में लॉन्च किया गया। इससे पहले वर्ष 2019 के बाद के सारे दस्तावेज विद्यालयों के द्वारा कार्यालय को ऑफ़लाइन उपलब्ध कराए गए हैं। उन्हें ऐसा लग रहा था कि पूर्व के दस्तावेज को ऑनलाइन नहीं करना है। इसलिए उन्होंने पोर्टल पर पूर्व के दस्तावेज को ऑनलाइन नहीं किया। उन्होंने मांग किया कि निशुल्क पढ़ने वाले जिन बच्चों की सूची जिन विद्यालयों के द्वारा ऑफलाइन कार्यालय को उपलब्ध कराई गई है, उन्हें भी राशि का भुगतान किया जाए। इस मौके पर रिंकू कुमार सिंह, सत्येंद्र शर्मा, विजय कश्यप, प्रवेज आलम, ओमप्रक...