प्रयागराज, जुलाई 13 -- प्रयागराज। सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों और शिक्षकों की ऑफलाइन स्थानांतरण सूची जारी करने को लेकर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (एकजुट) ने 17 जुलाई से माध्यमिक शिक्षा निदेशक के लखनऊ शिविर कार्यालय पर बेमियादी धरने का निर्णय लिया है। संगठन के प्रदेश संरक्षक डॉ. हरि प्रकाश यादव ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी का इलाज एम्स में चलने के कारण संगठन ने 14 जुलाई का धरना स्थगित करते हुए 17 जुलाई कर दिया है। संगठन ने शिक्षा निदेशक से मांग की है कि शासनादेश के अनुसार ऑफलाइन स्थानांतरण सूची तत्काल जारी की जाए। जो पत्रावलियां जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालयों एवं मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालयों में रोकी गईं हैं उन्हें भी मौका दिया जाए। रविवार को हुई ऑनलाइन बैठक में डॉ. हरि प्रकाश या...