अंबेडकर नगर, नवम्बर 7 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। प्रदेश के विभिन्न जनपदों में स्थित एडेड माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत रहे 56 शिक्षकों का माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने जिले में एकल ऑफलाइन स्थानांतरण कर दिया है। लंबे जद्दोजेहद के बाद निदेशालय ने बुधवार को स्थानांतरण आदेश जारी किया है। स्थानांतरण के बाद जिले के कई ऐडेड माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों की कमी की समस्या दूर हो जाएगी। इन शिक्षकों के जल्द ही जनपद में पहुंचकर कार्यभार ग्रहण करने के आसार हैं। प्रति वर्ष जून माह में एडेड माध्यमिक विद्यालयों का ऑफलाइन ट्रांसफर माध्यमिक शिक्षा निदेशालय द्वारा शासन के आदेश के क्रम में किया जाता था। इस बार जून माह में ऑफलाइन ट्रांसफर के लिए निदेशालय में पत्रावली जमा होने के बाद भी विभाग ने स्थानांतरण नहीं किया। जबकि खुद शासन द्वारा ऑफलाइन स्थानांतरण क...