लखनऊ, सितम्बर 30 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) माध्यमिक स्कूलों के 1700 से अधिक शिक्षकों को राहत देने की तैयारी की जा रही है। ऑफलाइन आवेदन करने वाले शिक्षकों को प्रबंधतंत्र की ओर से दी गई एनओसी को अब अगले शैक्षिक सत्र 2026-27 में भी मान्य किए जाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की ओर से शासन को यह प्रस्ताव भेज दिया गया है। ऑफलाइन आवेदन फॉर्म भरने वाले शिक्षकों में से बड़ी संख्या में शिक्षक संभल में माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गुलाब देवी के घर के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं। शिक्षकों का आरोप है कि उनके प्रार्थना पत्र पर विचार नहीं किया जा रहा है। उन्होंने प्रबंधतंत्र, डीआईओएस व संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय से जरूरी प्रक्रिया पूरी की। अगर उनके ऑफलाइन आवेदन फॉर्म को मान्य कर...