गाज़ियाबाद, अगस्त 13 -- गाजियाबाद। स्नातक की पहली मेरिट में चयनित विद्यार्थी ऑफर लेटर एक्सेप्ट करने के बाद उसे जमा नहीं कर पा रहे हैं। इससे विद्यार्थी परेशान हैं, क्योंकि जब तक ऑफर लेटर जमा नहीं होगा तब तक दाखिला कंफर्म नहीं हो पाएगा। वहीं, दूसरी तरफ जिनके अभी तक दाखिला नहीं हो पाए हैं उनके ऑफर लेटर भी एक्सपायर हो गए हैं और अभी तक भी अपडेट नहीं हो पाए हैं। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से संबद्ध जिले के कॉलेजों में आठ अगस्त से पहली मेरिट के दाखिले चल रहे हैं। दाखिले के दौरान पोर्टल नहीं चलने से विद्यार्थियों को काफी परेशानी हो रही है। ऑफर लेटर स्वीकार करके उसे जमा करने तक की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन ही पूरी करनी है, लेकिन पोर्टल नहीं चलने से विद्यार्थियों को काफी परेशानी हो रही है। एमएमएच छात्र देवा राजपूत ने बताया कि पोर्टल पर ऑफर लेटर एक्से...