नई दिल्ली, जून 24 -- Timex group india share: बाजार में तूफानी तेजी के बीच मंगलवार को लीडिंग घड़ी निर्माता कंपनी टाइमेक्स ग्रुप इंडिया लिमिटेड के शेयरों को खरीदने की होड़ सी मच गई। शेयर में यह तेजी ऐसे समय आई जब प्रमोटर टाइमेक्स ग्रुप लग्जरी वॉचेस BV, ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के माध्यम से कंपनी में 15% तक हिस्सेदारी बेचने की योजना का ऐलान किया।ऑफर फॉर सेल की डिटेल कुल ऑफर में 7.5% इक्विटी या 75.71 लाख शेयरों का बेस इश्यू शामिल है। इसके साथ ही ग्रीन शू विकल्प के तहत अतिरिक्त 7.5% इक्विटी भी शामिल है, जिससे संभावित कुल 1.51 करोड़ शेयर हो जाते हैं। ऑफर फॉर सेल, नॉन-रिटेल निवेशकों के लिए 25 जून को और खुदरा निवेशकों के लिए 26 जून को खुलेगा।कितना है फ्लोर प्राइस यह ऑफर फॉर सेल का फ्लोर प्राइस Rs.175 प्रति शेयर निर्धारित किया गया है। बता दें कि शेयर ...