कुशीनगर, नवम्बर 10 -- कुशीनगर। पेट्रोलपंप और ढाबा संचालकों की तरफ से दिए जा रहे ऑफर के लालच में भारी वाहनचालक लोगों की जान खतरे में झोंक रहे हैं। चंद फायदे के लालच में रांग साइड से गाड़ियां लेकर घुस जा रहे हैं और फर्राटा भर रहे हैं, लेकिन जिम्मेदार खामोश हैं। वह भी ऐसे स्थानों पर, जहां ब्लैक स्पॉट घोषित हैं। पटहेरवा थाना क्षेत्र में फोरलेन स्थित काजीपुर चौराहे से महुअवा तक फोरलेन के दक्षिण दिशा में स्थित कुछ पेट्रोलपंपों की तरफ से चालकों को ऑफर दिए जा रहे हैं। इस लालच में चालक बेरोकटोक गलत लेन में ट्रक-बस लेकर घुस जा रहे हैं। काजीपुर चौराहे से ही उल्टी दिशा में गाड़ियों में तेल लेने व ईनाम लेने तथा ढाबे पर फ्री खाना खाने के चक्कर में घोषित ब्लैक स्पॉट का भी ध्या नहीं दे रहे हैं। महुअवा चौराहे से उल्टी दिशा से निकल रहे हैं। इसी तरह पटहेरिया...