नई दिल्ली, जुलाई 10 -- टेक कंपनी Samsung की ओर से 9 जुलाई को बीच से मुड़ने वाला प्रीमियम फोन Galaxy Z Fold 7 लॉन्च किया गया है और इसके तुरंत बाद कंपनी ने Galaxy Z Fold 6 पर जबरदस्त प्राइस-ड्रॉप की घोषणा की है। इस डिवाइस के Amazon से लॉन्च प्राइस के मुकाबले करीब 40 हजार रुपये सस्ते में खरीदा जा सकता है। जिन यूजर्स को फोल्डेबल फोन खरीदना है और बचत करना चाहते हैं, उनके लिए यह बढ़िया मौका है। ऑफर का फायदा ग्राहकों को फोल्डेबल फोन के बेस 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरियंट पर मिल रहा है। Galaxy Z Fold 6 में पावरफुल परफॉर्मेंस, हार्डवेयर और कैमरा सेटअप दिया गया है। बड़े फोल्डेबल डिस्प्ले के बावजूद यह डिवाइस पतला और हल्का है। इसमें Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर के साथ आसानी से मल्टी-टास्किंग की जा सकती है। साथ ही Galaxy AI के साथ ढेरों आर्टिफीश...