हरिद्वार, सितम्बर 12 -- साइबर ठगों ने ऑप्शन ट्रेडिंग के नाम पर बीएचईएल कर्मचारी को लाखों रुपये का चूना लगा दिया। कॉल कर खुद को एसबीआई कैप सिक्योरिटीज का अधिकारी बताते हुए ठगों ने निवेश का झांसा दिया। शुरुआत में कुछ रकम वापस लौटाकर भरोसा जीता और फिर एक झटके में पीड़ित से 3.77 लाख रुपये हड़प लिए। पीड़ित ने कोतवाली रानीपुर में केस दर्ज कराया है। बीएचईएल रानीपुर क्वार्टर नंबर 208/3/1 निवासी अशोक कुमार पुत्र मेधु महतो ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 22 और 23 जुलाई को उनके मोबाइल पर एक फोन आया। कॉल करने वाले ने एसबीआई कैप सिक्योरिटीज का अधिकारी बनकर उनसे संपर्क किया और ऑप्शन ट्रेडिंग में मुनाफा दिलाने का दावा किया। उसके झांसे में आकर अशोक ने कुल 6,98,548 रुपये का निवेश किया। ठगों ने शुरुआत में 3,21,134 रुपये लौटाए, जिससे उनका भरोसा और बढ़ गया...