सीतामढ़ी, मई 4 -- सीतामढ़ी। नगर स्थित एसएलके कॉलेज केन्द्र पर शनिवार को बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की बीएड प्रथम वर्ष व द्वितीय वर्ष की परीक्षा आयोजित हुई। प्रथम पाली में आयोजित बीएड प्रथम वर्ष की परीक्षा में सीतामढ़ी व शिवहर जिले के बीएड कॉलेजों के कुल निर्धारित 347 परीक्षार्थियों में 343 परीक्षार्थी उपस्थित हुए। जबकि चार परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। प्रथम वर्ष के परीक्षार्थियों का कोर्स छह के तहत जेंडर स्कूल एंड सोसाइटी की परीक्षा हुई। इसी तरह द्वितीय पाली में आयोजित द्वितीय वर्ष की ऑप्शनल कोर्स 11 की परीक्षा में कुल निर्धारित 351 परीक्षार्थियों में 347 परीक्षार्थी शामिल हुए। जानकारी कॉलेज परीक्षा नियंत्रक प्रो. मृत्यंजय कुमार ने दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...