विकासनगर, मई 18 -- शिव मंदिर समिति बालूवाला और पछुवादून कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष के सहयोग से रविवार को भारतीय सेना के नाम पर रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। बालूवाला शिव में मंदिर में लगे शिविर में 72 लोगों ने रक्तदान किया। रक्तदान शिविर में पहुंचे पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर भारतीय सेना के शौर्य, युद्ध कौशल और राष्ट्रीय एकता का प्रतीक है। कहा कि सिंदूर का लाल रंग अब केवल सौभाग्य का नहीं, बल्कि सैनिकों के बलिदान और राष्ट्र के गौरव का भी प्रतीक है। कहा कि भारतीय सेना में हमेशा से ही विश्व के सामने अपनी ताकत का लोहा मनवाया है। साल 1971 में पाकिस्तान के दो टुकड़े कर सैन्य इतिहास का सबसे बड़ा आत्मसमर्पण कराया गया। कारगिल युद्ध में भारतीय सेना ने अपनी बहादुरी से दुनिया को रूबरू कराया था। पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने ...