विकासनगर, मई 30 -- ऑपरेशन सिंदूर के तहत वीर जवानों के शौर्य और बलिदान की गौरवगाथा को जन-जन तक पहुंचाने के लिए शुक्रवार को सीमांत कस्बे त्यूणी में तिरंगा शौर्य यात्रा निकाली गई। तिरंगा यात्रा के दौरान भारत माता की जय और वंदे मातरम के गगनभेदी नारों से पूरा क्षेत्र देशभक्ति के रंग में रंग गया। तिरंगा यात्रा में शामिल बीस सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष ज्योति प्रसाद गैरोला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्णायक नेतृत्व ने भारत को वह आत्मबल दिया है, जहां आतंक के विरुद्ध अब शब्द नहीं, संकल्प बोलता है। ऑपरेशन सिंदूर इसका जीवंत प्रमाण है कि एक नया भारत अब सजग भी है और सक्षम भी है। उन्होंने यह भी कहा कि इस प्रकार की यात्राएं न सिर्फ राष्ट्रीय एकता और अखंडता को मजबूती देती है, बल्कि युवाओं के भीतर राष्ट्रप्रेम की भावना को...