लखनऊ, मार्च 18 -- लखनऊ, संवाददाता। राजकीय ऑप्ट्रोमेट्रिस्ट एसोसिएशन उप्र. का द्विवार्षिक अधिवेशन 11 और 12 अप्रैल को होना तय हुआ है। एसोसिएशन के पूर्व पदाधिकारियों और नेत्र परीक्षण अधिकारियों ने हाल में ही एक अहम बैठक कर शासन व स्वास्थ्य मुख्यालय के आला अफसरों से मिली अनुमति के बाद अधिवेशन का निर्णय लिया है। एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष सर्वेश पाटिल ने बताया कि अधिवेशन एवं चुनाव चारबाग स्थित रवींद्रालय में किया जाएगा। सर्वेश पाटिल ने प्रदेश भर के ऑप्ट्रोमेट्रिस्ट से अपील की कि वह ऊर्जावान, जुझारू कर्मठ प्रत्याशियों को अपना अमूल्य वोट दें। काफी समय से चुनाव की प्रक्रिया लंबित थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...