कुशीनगर, अक्टूबर 12 -- कुशीनगर। बुद्ध स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुशीनगर के भौतिकी विभाग ने स्पाई और ऑप्टिका स्टूडेंट चैप्टर आईआईटी बीएचयू के सहयोग से एक उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में ऑप्टिक्स और फोटोनिक्स के क्षेत्र में वैज्ञानिक अध्ययन और इसके अनुप्रयोगों पर चर्चा की गई। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ सौरव चंद्रा ने ऑप्टिक्स और फोटोनिक्स में कॅरियर बनाने और रिसर्च को आगे बढ़ाने के लिए विभिन्न संगठनों की मदद और ग्रांट के बारे में जानकारी दी। उन्होंने शोध को बढ़ावा देने के लिए गर्ल्स के लिए छात्रवृत्ति के बारे में भी बताया। बीएससी के बाद कैरियर के अवसरों पर भी चर्चा की। दूसरे वक्ता मोहित राठौर ने प्रकाश के प्रयोगों का लाइव प्रदर्शन किया जबकि तीसरे वक्ता प्रतीक अग्रवाल ने ऑप्टिक्स और फोटोनिक्स के आधारभूत सिद्धांतों की ...