रुद्रप्रयाग, मई 9 -- पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय सेना द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और सेना की कामयाबी के लिए केदारनाथ धाम में विशेष पूजा (रुद्राभिषेक) की गई। पूजा के दौरान बाबा केदार से भारतीय सेना को और शक्ति प्रदान करने के लिए प्रार्थना की गई। इस आयोजन में बीकेटीसी के साथ ही केदारसभा के प्रतिनिधि और पुलिस मौजूद रही। पूजा के बाद बदरी-केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने अपने संदेश में कहा आपरेशन सिंदूर भारतीय सेना के शौर्य का प्रतीक है। कहा कि देश की रक्षा के लिए बीते दिन बदरीनाथ धाम तथा शुक्रवार को केदारनाथ धाम में विशेष पूजा अर्चना की गई। उन्होंने कहा कि केदारनाथ यात्रा सरलता और सुगमता से चल रही है। इस मौके पर बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल केदारनाथ धाम में मौजूद थे। पूजा में शामिल होकर उन्होंने कहा कि...