इंदौर, जून 11 -- इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड में हर दिन एक नया पेंच खुल रहा है। अब सामने आया है कि पत्नी सोनम, लवर राज और हत्यारों ने मिलकर मर्डर का जो 'प्लान ए' बनाया था, वह फेल हो गया था। इसके बाद सभी ने मिलकर 'प्लान बी' पर काम किया और राजा को मौत के घाट उतार दिया। हत्या की दोनों योजनाएं मेघालय से जुड़ी ही हैं।क्या था 'प्लान ए' और क्यों हुआ कैंसिल 11 मई को सोनम और राजा की इंदौर में धूमधाम से शादी हुई थी। दोनों हनीमून मनाने के लिए 22 मई को मेघालय के शिलॉन्ग पहुंच गए थे। शिलॉन्ग एसपी विवेक स्येम के मुताबिक राज के साथी तीनों सुपारी किलर्स ने कबूल किया है कि सोनम जिस दिन मेघालय पहुंची थी, उसी दिन राजा को मारने का प्लान था। मगर वो प्लान फेल हो गया। प्लान के मुताबिक सोनम सेल्फी लेने के बहाने पती राजा रघुवंशी को पहाड़ के किनारे ले जाती और ...