भोपाल, जून 11 -- इंदौर के राजा रघुवंशी के 23 मई को लापता होने और 2 जून को शव मिलने के बाद मेघालय की पुलिस ने 120 पुलिस जवानों और अफसरों को 'ऑपरेशन हनीमून' पर लगाया था। 16 दिनों बाद मध्य प्रदेश में चार आरोपियों की गिरफ्तारी और राजा की लापता पत्नी सोनम रघुवंशी के यूपी के गाजीपुर में मिलने के बाद मेघालय पुलिस के मुताबिक केस सुलझ चुका है। बाकी बचा है हत्या से लेकर सोनम और आरोपियों के निकलने की कड़ी जोड़ना। राजा का शव मिलने के बाद से सोनम पुलिस के निशाने पर थी और पुलिस को जांच में एक के बाद एक ऐसी चीजें मिलीं कि उसका शक पुख्ता होता चला गया। पुलिस ने जांच को ऑपरेशन हनीमून नाम दिया था क्योंकि सोनम राजा को हनीमून के नाम पर ही प्लान बनाकर लाई थी। पुलिस ने पहले ही दिन मान लिया था कि राजा के शव के पास जो चीजें मिली हैं, वो जांच भटकाने के लिए सजाई गई...