गुमला, अप्रैल 18 -- विशुनपुर। ऑपरेशन स्माइल और ग्राम स्वराज्य संस्थान लोहरदगा के तत्वावधान में विशुनपुर प्रखंड के विभिन्न गांवों में जन्मजात कटे ओंठ, तालु व सटी जीभ वाले बच्चों और बड़ों की पहचान की जा रही है। 13 से 20 अप्रैल तक प्रचार-प्रसार अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत 21 अप्रैल को पंचायत भवन बनारी के पास परामर्श शिविर आयोजित किया जाएगा। इस अभियान में सुदर्शन साहू,केशव पाठक, धनेश्वर कुमार और सतवीर सिंह सक्रिय रूप से शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...