मुंगेर, अगस्त 11 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। रविवार को नगर के गायत्री शक्तिपीठ में मयन सहयोग फाऊंडेशन की ओर से जन्मजात कटे ओंठ एवं तालु वाले शिशु एवं सभी उम्र के व्यक्ति के लिए निशुल्क ऑपरेशन को लेकर एक दिवसीय पंजीयन शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 11 बच्चों का रजिस्ट्रेशन किया गया। आइक्यू सिटी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल दुर्गापुर के सुपरवाइजर चंद्रकांत दत्त ने बताया कि जन्मजात बच्चों में ओठ एवं तालु, जीभ सटा हुआ रह जाता है। जिससे बच्चों को बोलने एवं खाने में परेशानी होती है। सौंदर्य की दृष्टिकोण से भी बच्चों का फेस सही नहीं दिख पता है। ऑपरेशन स्माइल के तहत पीड़ित रोगियों के लिए निशुल्क ऑपरेशन की व्यवस्था की गई है। बच्चों के शरीर का सर्वांगीण जांच संपूर्ण शरीर का होने के बाद बच्चों का ऑपरेशन किया जाता है। जो सफल ऑपरेशन होता है। मयन सहय...