लखनऊ, जनवरी 9 -- मानवाधिकार आयोग ने रिपोर्ट तलब की हाथ जलने से टेढ़ी हो गई थी उंगलियां लखनऊ, संवाददाता। कुर्सी रोड स्थित निजी अस्पताल में मरीज का ऑपरेशन किया गया, लेकिन ऑपरेशन के बाद जले हुए हाथ की उंगलियां सीधी नहीं हुई। मरीज ने इसकी शिकायत सीएमओ से की तो कमेटी ने दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर अस्पताल को दोषी ठहराया है। पीड़ित ने मानवाधिकार आयोग में भी शिकायत की है। वहां से सीएमओ और निजी अस्पताल से पूरे मामले की रिपोर्ट तलब की गई है। सीतापुर महमूदाबाद निवासी धर्मेंद्र चौहान (35) का हाथ नौ साल पहले जल गया था। इससे उनकी उंगलियां टेढ़ी हो गई थी। पिछले साल जनवरी में धर्मेंद्र ने कुर्सी रोड स्थित निजी अस्पताल के डॉक्टर को दिखाया। डॉक्टर ने हाथ में तार डालकर उंगलियां सीधे करने का आश्वासन दिया। ऑपरेशन के लिए 35 हजार रुपए का खर्च बताया। फिर 10 जन...