गया, फरवरी 27 -- इमामगंज पुलिस ने गुरुवार को रानीगंज के गड़ेरिया गांव से फरार चल रहे एक डॉक्टर को पकड़कर जेल भेज दिया गया। इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष रास बिहारी प्रसाद ने बताया कि कोयलिया गांव निवासी अरुण प्रसाद की पत्नी का डॉ. पंकज पासवान ने कुछ दिन पहले ऑपरेशन किया गया था। इसके कुछ दिन बाद महिला की मौत हो गई। इस मामले में महिला के पति ने केस दर्ज कराया था। जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...