लखनऊ, अक्टूबर 27 -- सरोजनीगनर स्थित निजी अस्पताल में ऑपरेशन से प्रसव के बाद जच्चा-बच्चा की मौत हो गई। नाराज परिवारीजनों ने इलाज में कोताही का आरोप लगाया। अस्पताल के सामने शव रखकर प्रदर्शन किया। हंगामे की खबर पाकर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। पीड़ित परिवारीजनों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। परिवारीजनों ने पुलिस को तहरीर दी है। काकोरी में एलडीए कॉलोनी पराग डेरी के निकट रहने वाली ममता (30) को 25 अक्तूबर को प्रसव पीड़ा हुई। पति बेचालाल ने उनको सरोजनीनगर स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने जांच कराई। इसके बाद ऑपरेशन से प्रसव कराने की बात कही। परिवारीजनों की राजमंदी के बाद डॉक्टरों ने ऑपरेशन किया। डॉक्टरों ने परिवारीजनों को बताया कि ममता ने मृत शिशु को जन्म दिया। इस दुख को परिवारीजन सह पाते इसी दौरान प्रसूता की तबीयत गंभीर हो गई। ...