शाहजहांपुर, नवम्बर 23 -- दिल्ली ब्लास्ट के बाद जनपद की पुलिस सतर्क है। शहर की सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए पुलिस ने शनिवार रात ऑपरेशन 'सेफ स्टे' के तहत बड़े पैमाने पर छापेमारी अभियान चलाया। एसपी राजेश द्विवेदी की अगुवाई में हुई इस कार्रवाई का मुख्य उद्देश्य होटल और ढाबों में ठहरे लोगों की पहचान की जांच करना और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर रोक लगाना था। अभियान रात सात बजे शुरू हुआ और रात दस बजे तक लगातार होटल दर होटल पुलिस की टीम पड़ताल करती रही। ऑपरेशन के दौरान एसपी राजेश द्विवेदी स्वयं पुलिस टीम के साथ स्टेशन रोड स्थित एक होटल में पहुंचे। यहां रजिस्टर जांच के दौरान एक कॉलम में सिर्फ बुकिंग करने वाले व्यक्ति के हस्ताक्षर मिले लेकिन उसकी कोई अन्य डिटेल दर्ज नहीं थी। एसपी ने इस लापरवाही पर होटल प्रबंधन को फटकार लगाई और तुरंत पूरी जा...