चतरा, मई 8 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। पाकिस्तान और भारत के बीच क्रिकेट मैच की तरह जंग पर सबकी निगाहें टिकी हुई है। आपरेशन सिन्दूर की परिणाम देख और सुनकर औद्योगिक नगरी टंडवा के लोग खासे उत्साहित हैं। सेना की तारिफ हर घरों में हो रही है। पाकिस्तान के खिलाफ जबसे आपरेशन सिन्दूर का परिणाम आया है तब से लोग टीवी न्यूज चैनल और मोबाइल न्यूज़ पर चिपके हुए हैं। हर की जूबां पीएम नरेंद्र मोदी की तारिफ कर रही है। इधर सुबह से रात तक हर कोई एक दूसरे से भारत पाक की जंग की चर्चाएं कर रहा है। सेना से रिटायर्ड हुए टंडवा के द्वारा सिंह कहते हैं कि पाकिस्तान को 1971 के बाद पहली बार करारा जबाब मिला है। जहां आटा चावल की लाला है वह भारत से जंग कर रहा है।वहीं कारोबारी बबलू गुप्ता, विकास गुप्ता का कहना है कि सिन्दूर की कीमत पाकिस्तान नहीं भारत के लोग जानते हैं। इस बा...