साहिबगंज, मई 15 -- साहिबगंज। ऑपरेशन सिन्दूर की सफलता को लेकर गुरुवार को शहर में विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई। यात्रा का शुभारंभ स्थानीय गांधी चौक से हुई और शहीद भगत सिंह चौक पहुंच कर समाप्त हुई। तिरंगा यात्रा में शहर के बुद्धिजीवी,सेवानिवृत सरकारी कर्मचारी, भूतपूर्व सैनिक, एनसीसी, एबीवीपी, सामाजिक संगठन के लोग, व्यापारी व आम शहरवासी काफी संख्या में शामिल हुए। तिरंगा यात्रा में शामिल युवा करीब सौ मीटर का तिरंगा लेकर चल रहे थे । शहीद भगत सिंह चौक पर यात्रा समापन के मौके पर भूतपूर्व सैनिक संघ अध्यक्ष तेजनारायण राय ने धन्यवाद ज्ञापन किया। इससे पहले राजमहल के पूर्व विधायक अनंत ओझा ने कहा कि 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में 28 सैलानियों की धर्म पूछ कर आतंकियों ने निर्मम हत्या कर दी। इसमें पाकिस्तान एवं पाक सेना प्रमुख जनरल मुनिर का हाथ था। इस...