जामताड़ा, मई 22 -- ऑपरेशन सिन्दूर की सफलता पर नारायणपुर में निकली तिरंगा यात्रा नारायणपुर। प्रतिनिधि भाजपा की ओर से बुधवार को नारायणपुर में ऑपरेशन सिन्दूर की सफलता पर तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने देश की सेना के पराक्रम व शौर्य के समर्थन में जमकर नारेबाजी की। वहीं पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों के द्वारा जम्मू-कश्मीर के बैसरन घाटी में किए गए निर्मम हत्या की कड़ी निंदा की। मौके पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष जावेद अंसारी ने भारत ओर पाकिस्तान के बीच हुए चार दिनों के हमले की चर्चा करते हुए कहा की पाकिस्तान ने पहलगाम अटैक कर हमारे लोगों को मौत के घाट उतारा था। जिसका जवाब भारतीय सेना ने ऐसा दिया कि पाकिस्तान भारत के सामने घुटने टेक दिया ओर सीज फायर का ऐलान कर दिया। गनीमत थी कि यह युद्ध चार दिनों में ही ट...