मधेपुरा, मई 9 -- मधेपुरा, कार्यालय संवाददाता पहलगाम में हुई आतंकवादी घटना के बाद मंगलवार की रात ऑपरेशन सिन्दूर के तहत भारतीय सेनाओं द्वारा पाकिस्तान में संचालित आतंवादी ठिकानों को ध्वस्त किए जाने लोगों में जबरदस्त उत्सह है। हर जगह सेना के पराक्रम की चर्चा हो रही है। देशभक्ति के जज्बे से भरे लोग ऑपरेशन सिन्दूर की कामयाबी पर अपनी खुशी का इजहार कर रहे हैं। एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने शहर के दुर्गा मंदिर के पास आतिशबाजी करने के साथ ही गुलाल उड़ा कर अपनी खुशी का इजहार किया। इसके साथ ही लोगों ने भारत माता की जय के जयकारे भी लगाए। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने देर शाम श्री बड़ी दुर्गा स्थान के समीप एक - दूसरे को गुलाल लगाने के साथ ही आतिशबाजी कर ऑपरेशन सिन्दूर की कामयाबी का जश्न मनाया। इस दौरान शहर आमलोग भी जश्न में शामिल होकर हिं...