नई दिल्ली, मई 9 -- नई दिल्ली, पंकज कुमार पाण्डेय। पाकिस्तान के साथ सैन्य संघर्ष की स्थिति में भारत के एयर डिफेंस सिस्टम की मजबूत ताकत उभरकर सामने आई है। एकीकृत काउंटर-अनमैन्ड एरियल सिस्टम (यूएएस) ग्रिड, एस-400 ट्रायम्फ सिस्टम, बराक-8 मिसाइल, आकाश सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल और डीआरडीओ की ड्रोन तकनीकें एक साथ मिलकर हमारी सीमा में हवाई ढाल बनाने में कामयाब रहीं, जो मज़बूती से टिकी रही। पाकिस्तान से संघर्ष के दौरान भारत मजबूत तंत्र की वजह से सिर्फ बचाव करने तक ही सीमित नहीं रहा बल्कि तेजी और सटीकता के साथ जवाबी कार्रवाई भी की। सूत्रों ने कहा कि भारत ने पिछले 11 साल में जो रक्षा कवच बनाया है, वह अब सक्रिय रूप से हवाई खतरे को पहचानता, जाम करता और हवा में ही खत्म कर देता है। पाक का डिफेंस सिस्टम उजागर सूत्रों ने कहा मौजूदा सैन्य तनाव के...