गाज़ियाबाद, जुलाई 19 -- मोदीनगर। दिल्ली-मेरठ मार्ग से शनिवार को निकली ब्रह्मोस कांवड़ ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा। दिल्ली के युवक ऑपरेशन सिंदूर से प्रेरित होकर कांवड़ ला रहे। दिल्ली के पालम में रहने वाले 12 से अधिक युवक ब्रह्मोस मिसाइल की कांवड़ लेकर आ रहे हैं। युवकों ने बताया कि ऑपरेशन सिंंदूर से प्रेरणा लेकर ऐसी कांवड़ बनाने का विचार मन में आया। देशवासियों को इस कांवड़ के माध्यम से यह संदेश देना चाहते हैं कि जो भी दुश्मन हिन्दुस्तान कों आंख दिखाएंगा। हमारी सेना उसे करारा जवाब देगी। वहीं, कांवड़ियों की सेवा के लिए लोगों में होड़ मच हुई है। दिल्ली मेरठ, गंगनहर पटरी के अलावा पाइप लाइन मार्ग बम बोले और हर-हर महादेव के जयकारों से गंजू रहा। मोदीनगर में शनिवार को दिल्ली-मेरठ मार्ग के राज चौपले पर विधायक डॉ. मंजू शिवाव और पालिकाध्यक्ष विनोद वैशाल...