संभल, मई 8 -- पाकिस्तान पर भारतीय सेना की एयर स्ट्राइक के बाद देशभर में खुशी का माहौल है। जगह-जगह जश्न मनाकर इस बदले का इजहार किया गया। इसी कड़ी में बुधवार दोपहर चन्दौसी के फव्वारा चौक पर व्यापारियों और भाजपा के पदाधिकारियों ने तिरंगा हाथ में लेकर जमकर आतिशबाजी की और भारत माता के जयकारे लगाए। भारतीय सेना ने मंगलवार रात पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक कर बदला लिया, जिसमें कई आतंकवादी ढेर हो गए। इस कार्रवाई को लेकर देशवासियों में खुशी की लहर है और उन्होंने इसे ऐतिहासिक करार दिया। चन्दौसी में भी व्यापारियों और भाजपा नेताओं ने इस विजय का जश्न मनाया। व्यापारी नेता अनुज वार्ष्णेय ने कहा कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान को समय-समय पर सबक सिखाया है, लेकिन फिर भी वह नहीं सुधरा। हम भारतीय सेना पर गर्व महसूस करते हैं और माननीय प्रधानमंत्री से ...