नई दिल्ली, मई 18 -- ऑपरेशन सिंदूर के झटके से उबरने की कोशिश में लगे पाकिस्तान ने अब अपने मित्र चीन की ओर रुख किया है। पाकिस्तानी विदेश मंत्री इशाक डार सोमवार को बीजिंग की यात्रा पर जाएंगे। उपप्रधानमंत्री का भी पद संभालने वाले डार चीनी विदेश मंत्री वांग यी के साथ द्विपक्षीय वार्ता कर सकते हैं। खबर के अनुसार, अफगानिस्तान के कार्यवाहक विदेश मंत्री आमिर खान मुत्तकी भी डार और वांग के साथ बैठक में भाग लेंगे। इसके लिए वह 20 मई को चीन पहुंचेंगे। यह भी पढ़ें- सेना का खर्च बढ़ाना भी होगा मुश्किल! IMF ने पाकिस्तान पर ठोक दीं 11 नई शर्तें यह भी पढ़ें- भारत का दुश्मन PAK में ढेर, लश्कर के टॉप आतंकी को अज्ञात हमलावरों ने मार गिराया रिपोर्ट में कहा गया, 'तीनों देशों के विदेश मंत्रियों के बीच क्षेत्रीय व्यापार को बढ़ावा देने, सुरक्षा सहयोग बढ़ाने और हाल ...