नई दिल्ली, अगस्त 4 -- ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत के सामने बुरी तरह मुंहकी खाने वाला पाकिस्तान अब चीन से नए हेलिकॉप्टर ले आया है। पाकिस्तान ने चीन के Z-10ME हेलिकॉप्टरों को अपने बेड़े में शामिल कर लिया है। चीन भी भारत की सीमा पर पट्रोलिंग के लिए इन हेलिकॉप्टरों का इस्तेमाल करता है। मुल्तान के एविएशन बेस पर आयोजित एक समारोह में इन हेलिकॉप्टरों को औपचारिक रूप से बेड़े में जगह दी गई है। माना जाता है कि ये चीन के सबसे एडवांस हेलिकॉप्टर हैं। इसके बाद भी भारत के पास इनसे निपटने के लिए हथियार मौजूद हैं। यह हेलिकॉप्टर भारत के स्वदेशी LCH प्रचंड हेलिकॉप्टर के सामने भी टिक नहीं पाएगा। इसके अलावा भारत ने अमेरिका से 'उड़ता टैंक' यानी अपाचे हेलिकॉप्टर भी खरीद लिया है जो कि इन चीनी हेलिकॉप्टरों को पल में नेस्तनाबूत कर सकते हैं।कितने ताकवर हैं चीन के Z-...