नई दिल्ली, अक्टूबर 9 -- ऑपरेशन सिंदूर में भारत से पिटकर पाकिस्तान समर्थित आतंकी बौखलाए हुए हैं। भारत ने बीते मई महीने में इस ऑपरेशन के तहत पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में कई आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया था, जिसमें जैश-ए-मोहम्मद का हेडक्वार्टर भी शामिल था। अब एक रिपोर्ट के जरिए यह बात सामने आई है कि जैश के आतंकी भारत के खिलाफ नई साजिश रच रहे हैं। न्यूज 18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक जैश-ए-मोहम्मद (JeM) अब महिलाओं का एक ब्रिगेड बना रहा है। 2024 के बाद से महिलाओं के बीच प्रभाव बढ़ाने के मकसद से जैश ने 'जमात अल-मुमिनात' नाम की महिलाओं की ब्रिगेड तैयार की है। जानकारी के मुताबिक इस ग्रुप का जिक्र एक सर्कुलर में किया गया है, जिसका इस्तेमाल महिला सदस्यों की भर्ती और उन्हें प्रभावित करने के लिए किया जा रहा है।क्या है 'जमात अल-मुमिनात'? रिपोर्ट ...