लखीमपुरखीरी, मई 28 -- लखीमपुर। नगर पालिका अध्यक्ष डॉ. इरा श्रीवास्तव के नेतृत्व में भारतीय सेना के अद्वितीय शौर्य और बलिदान को समर्पित ऑपरेशन सिंदूर सेल्फी प्वाइंट की आधारशिला रखी गई। पालिका अध्यक्ष ने बताया कि यह स्थल सदर कोतवाली के पास बनाया जाएगा, जो आने वाले समय में युवाओं को देशभक्ति की प्रेरणा देगा। इस सेल्फी प्वाइंट का शिलान्यास सेना के रिटायर्ड कर्नल डॉ. सीपी मिश्रा और सूबेदार विनोद कुमार तिवारी ने किया। कार्यक्रम के दौरान नींव पूजन भी संपन्न हुआ। इस अवसर पर नगर पालिका ईओ संजय कुमार, सर्वेयर अमित सोनी सहित अन्य कर्मचारीगण सेना के डॉ सीपी मिश्रा, सूबेदार विनोद कुमार तिवारी, दिनेश चन्द्र शर्मा, अवधेश कुमार चक्रवर्ती और कई अन्य लोग उपस्थित रहे। नगर पालिका अध्यक्ष इरा श्रीवास्तव ने बताया कि यह स्थल न केवल एक आकर्षक सेल्फी प्वाइंट होगा...