हापुड़, मई 16 -- भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत शारदा ने कहा कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा हिंदू पर्यटकों का नाम पूछकर उनकी निर्मम हत्या कर दी गई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों से वादा किया था कि पाकिस्तान में अंदर घुसकर आतंकवाद का सफाया करेंगे। ऑपरेशन सिंदूर में पीएम मोदी ने अपना वादा पूरा करके दिखाया। ऑपरेशन सिंदूर हमारी सेना के शौर्य का प्रतीक है। वह शुक्रवार को पक्का बाग स्थित श्रीपंचायती गोशाला में व्यापारियों को संबोधित कर बोल रहे थे। विनीत शारदा ने कहा कि दुनिया में भारतीय सेना के अदम्य साहस, शौर्य और पराक्रम का कोई तोड़ नहीं है। भारतीय सेना ने पाकिस्तान में अंदर घुसकर आतंकवादी ठिकानों को ध्वस्त करने का काम किया। इस लड़ाई में देश का हर नागरिक सरकार और सेना के साथ खड़ा दिखाई दिय...