बोकारो, मई 26 -- बोकारो प्रतिनिधि। बोकारो सेक्टर- 3 में रविवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने भारतीय सेना और ऑपरेशन सिंदूर के सम्मान में तिरंगा यात्रा निकाली। प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम को सुनने के बाद स्थानीय स्तर पर तिरंगा यात्रा का आयोजन किया। जिसमें महिला कॉलेज, सिटी पार्क, छपरा मोड़ होते हुए कृष्णा मोड़ तक यात्रा का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कुमार अमित शामिल रहे। इस दौरान उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम जहां देश की जनता की भावना का प्रकटीकरण है। वहीं ऑपरेशन सिंदूर भारतीय सेना के शौर्य व राष्ट्र के सामर्थ्य का प्रतीक है। ऑपरेशन सिंदूर से वैश्विक जगत में भारतीय सेना के पराक्रम का परचम लहराया है वहीं दूसरी ओर देश के उन्नत युद्ध शैली व नवीनतम सामरिक तकनीक का भी दुनिया ने...