मुजफ्फर नगर, जुलाई 16 -- कस्बे में मेरठ के कालंद गांव निवासी रवि पुत्र नारायण व दीपक पुत्र कृष्ण ने पहलगाम हमले में शहीदों व उन बहनों के लिए हरिद्वार से पवित्र गंगा जल लेकर एक कांवड़ उठाई। शिव भक्तों ने बताया कि वह 12 जून को 51 -51 लीटर गंगाजल लेकर पूरी श्रद्धा और आस्था के साथ चले थे। उन्होंने कहा कि यह कांवड़ उन शहीदों व बहनों को समर्पित है, जिन्होंने अपने पति, बेटे व बहनों को खोया है। बताया कि पीले रंग की कांवड़ इसलिए लेकर आए हैं कि वह प्रेमानंद महाराज के भक्त हैं और उनके आदर्शों पर चलते हैं उनके भजनों को सुनकर वह प्रेरित हुए हैं और उनके जीवन में बहुत सुधार आया है। इसलिए वह कुछ हटकर करना चाहते थे और पीले रंग की कांवड़ वह लेकर आए हैं। अपने गांव के शिव मंदिर में शिवरात्रि पर जल चढ़ाएंगे। उनकी मनोकामना है कि देश में सुख समृद्धि कायम रहे। व...