गुड़गांव, मई 17 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि बीते दिनों पहलगाम में कायराना हरकत हुई। हमारी सेनाओं ने ऑपरेशन सिंदूर के रूप में आतंकियों का सीमा पार जाकर नाश किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यह सैन्य अभियान राष्ट्रीय गरिमा का प्रतीक बन गया। नायब सिंह सैनी यह बात गुरुवार की देर शाम गुरुग्राम के सेक्टर 29 स्थित लेज़र वैली पार्किंग में गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानन्द के जन्मदिवस के उपलक्ष में आयोजित श्री कृष्ण कृपा प्रेरणा उत्सव को संबोधित करते हुए कही। द्रोणाचार्य ने शिष्यों को धर्म और युद्ध की शिक्षा दी: मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस गुरुग्राम की भूमि पर हम आज खड़े हैं, वह केवल एक आधुनिक शहर नहीं है, यह महाभारत काल से लेकर आज तक सांस्कृतिक चेतना की भूमि रही है। यहीं से गुरु द्रोणाचार...