रांची, मई 15 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। भाजपा ने राजधानी रांची के बाद पांच प्रमुख शहरों जमशेदपुर, दुमका, धनबाद, मेदनीनगर और हजारीबाग में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद तिरंगा यात्रा निकाली। एक्स पोस्ट के माध्यम से प्रदेश अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर मोदी सरकार की रणनीतिक दूरदृष्टि, राजनीतिक साहस और वैश्विक कूटनीति का प्रमाण है। मरांडी ने लिखा कि यह वह पल था, जब भारत ने न केवल आतंक के खिलाफ निर्णायक जवाब दिया, बल्कि पाकिस्तान को सैन्य, कूटनीतिक और नैतिक रूप से पूरी तरह बेनकाब कर दिया। लेकिन इस ऐतिहासिक क्षण के पीछे एक लंबा संघर्ष और राजनीतिक जोखिम छिपा था, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने कांग्रेस की देशविरोधी राजनीति और अमेरिका की वैश्विक धमकियों को खुलेआम चुनौती दी। हज...