नई दिल्ली, अगस्त 29 -- भारत-पाकिस्तान की सीमा पर डटे बीएसएफ के जवानों ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में मोर्चा संभाल लिया है। पंजाब का करीब 550 किलोमीटर का क्षेत्र पाकिस्तान की सीमा से सटा हुआ है। पंजाब के सीमावर्ती गांव सतलुज, रावी और ब्यास दरिया में आई बाढ़ की चपेट में हैं। हर युद्ध में सीमावर्ती ग्रामीणों ने बीएसएफ का बहुत साथ दिया था। आपरेशन सिंदूर के दौरान भारत-पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध में सीमावर्ती ग्रामीणों ने बीएसएफ को हर तरह से मदद की और अब जब वे खुद बाढ़ की मुसीबत झेल रहे हैं तो बीएसएफ ग्रामीणों की मदद करती दिखाई दे रही है। बीएसएफ बाढ़ प्रभावित ग्रामीणों के खान-पान की सामग्री लेकर पहुंच रहे हैं। जो ग्रामीण बीमार है और पानी में फंसे हैं उन्हें मोटरबोट के जरिए बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से निकाल कर अस्पताल में दाखिल करवा रहे हैं। अपनी...