जमशेदपुर, मई 10 -- देशभक्ति की अनूठी मिसाल पेश करते हुए जमशेदपुर के सौ से अधिक पूर्व सैनिकों ने ऑपरेशन सिन्दूर में सक्रिय रूप से हिस्सा लेने की इच्छा जताई है। जैसे ही भारत ने सैन्य अभियान शुरू किया, वैसे ही इन सेवानिवृत्त सैनिकों के भीतर देशभक्ति की चिंगारी फिर से धधक उठी। वे एक बार फिर वर्दी पहनकर मातृभूमि की सेवा को तैयार हैं। सेना के युद्धक विमान और मिसाइलों की गरज जब टीवी स्क्रीन पर सुनाई देती है तो इन वीरों की धमनियों में लहू और तेजी से दौड़ने लगता है। पूर्व सैनिक डॉ. कमल शुक्ला और सुशील कुमार सिंह ने बताया कि हमने युद्ध देखे हैं। गोलियों और धमाकों के बीच दिन और रात काटे हैं। देश के लिए लड़ना हमारी रग-रग में बसा है। भले ही उम्र बढ़ी हो, लेकिन जज्बा आज भी वैसा ही है। यदि सरकार इजाजत दे तो हम आज ही सीमा पर जाने को तैयार हैं। पूर्व सैनि...